गले-मे-थायराइड-के-लक्षण

गले मे थायराइड के लक्षण – थायराइड के शुरुआती लक्षण क्या है?

गले मे थायराइड के लक्षण: थायराइड एक ग्रंथि है जो हमारे गले में आगे की ओर स्थित होती है। थायराइड ग्रंथि दो प्रकार के T3 व T4 हार्मोन्स बनाती है। यह ग्रंथि हमारे शरीर की सबसे आवश्यक ग्रंथि होती है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएँगे कि यदि किसी को थायराइड की बीमारी होती है तो ऐसे लोगो में थायराइड के शुरुआती लक्षण क्या दिखाई दे सकते है।

थायराइड ऐसी बीमारी है जिसमें अधिक संख्या में लोगों को अपना शिकार बनाया है। शारीरिक क्रियाओं में कमी, अपनी नियमित दिनचर्या में गड़बड़ी के चलते थायराइड की समस्या आम होती जा रही है। खान-पान में उपयोग में लाये जाने वाले मसालों के नमक का प्रयोग अधिक और एंटी ऑक्सीडेंट तत्वों की कमी के कारण थायराइड हार्मोन का उत्पादन प्रभावित होता है। इस बीमारी में शरीर का वजन बढ़ने या तो घटने लगता है।

महिलाओं-थायराइड-के-शुरुआती-लक्षण

पुरी दुनिया में 20 करोड़ लोग थायराइड से प्रभावित हैं। थायराइड की समस्या से पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं अधिक प्रभावित हैं। थायराइड ग्रंथि हमारे शरीर की आवश्यकता से ज्यादा या कम मात्रा में हार्मोन का निर्माण करती है थायराइड से संबंधी समस्याएं पैदा हो जाती है।

Also Read: थायराइड के मरीज को कभी नहीं करनी चाहिए ये 7 चीजें

थायराइड की समस्या तेजी से बढ़ती जा रही है। थायराइड की समस्या ज्यादातर महिलाओं में देखी जा रही है। यह बीमारी किसी भी उम्र के लोगों को हो सकती है। थायराइड ग्रंथि में गड़बड़ी की वजह से हार्मोन्स असंतुलित हो जाते हैं। तो आइये आज हम आपको बताते है महिलाओं में थायराइड के लक्षण या गले मे थायराइड के लक्षण क्या हो सकते है।

गले मे थायराइड के लक्षण

  • गले में गांठ या सुजन का दिखाई देना, यह थायराइड का प्रायमरी लक्षण है
  • खाना खाते समय खाने को निगलने में परेशानी होना
  • सांस लेने में परेशानी होना
  • गले में दर्द होना
  • निरंतर खांसी आना
  • कुछ लोगों में कान का दर्द होना
  • गर्दन में गांठ का होना
  • गले और गर्दन में दर्द
  • गर्दन की नसों में सूजन
  • आवाज का बदलना
  • लगातार कफ का होना

Conclusion: अगर आपके गले में किसी भी प्रकार के थायराइड के लक्षण नजर आते है तो उसे नजरअंदाज नहीं करें। ऐसी स्थिति में अपने डॉक्टर से सलाह जरूर ले।

Also Read: थायराइड नार्मल कितना होना चाहिए

Also Read: थायराइड कितने दिन में ठीक हो जाता है

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *