इस पोस्ट में हम आपके साथ पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय और कुछ घरेलु उपचार साझा कर रहे है, जिससे आपकी झाइयां जल्द से जल्द दूर होंगी।
आज खुबसूरत स्किन पाना हर किसी की ख्वाइश होती है, परंतु तेज धूप, धुल प्रदूषण मौसम बदलने के कारण स्कीन पर झाइयां आ जाने की वजह से व्यक्ति कम उम्र में ही उम्रदराज दिखने लगता है। ऐसे में झाइयां हटाने के लिए लड़कियां और औरतें महँगी क्रीम व महँगे स्कीन ट्रीटमेंट के चक्कर में पड़ जाती है।
झाइयां होने के कई कारण हो सकते हैं जैसे स्किन ग्रंथि अनियमित होने से, बार-बार ब्लीच के प्रयोग से, अत्यधिक मेकअप से, गर्भावस्था के दौरान शरीर में होने वाले परिवर्तन के कारण, ऐसे ही कई कारण हो सकते हैं, परंतु कुछ घरेलु उपायों की मदद से इन झाइयों से आप जल्द ही निजात पा सकते है। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से पुराने से पुराने झाइयां को दूर करने के उपाय के बारें में आपको बताएँगे, इसलिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़ें।
पुराने से पुराने झाइयां दूर करने के उपाय
- रोजाना ऐलोवेरा को चेहरे पर लगाने से, चेहरे की झाइयां दूर होने के साथ-साथ दाग धब्बे भी दूर होते हैं।
- कच्चा दूध झाइयों से छुटकारा दिलाने में मदद करता है, कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने से झाइयां दूर होती है।
- तुलसी के पत्तों का उपयोग खाने से लेकर चेहरे पर लगाने तक किया जाता है तुलसी हर भारतीय घरों में बड़ी आसानी से मिल जाती है। तुलसी के पत्तों को पीसकर इसका रस निकालकर, इसे चेहरे पर लगाने से झाइयां दूर होती है।
- टमाटर भी झाइयों को दूर करने में बहुत अधिक सहायक होता है, टमाटर के रस से या टमाटर से चहरे पर मसाज करने से भी झाइयों से छुटकारा मिलता है।
Also Read: चर्म रोग में क्या नहीं खाना चाहिए
- सेब को खाने के साथ-साथ इसके गुदे को चेहरे पर लगाने से झाइयां धीरे धीरे खत्म हो जाती है।
- देशी घी भी झाइयों को दूर करने में बहुत सहायक होता है।
- झाइयां दूर करने के लिए आलु भी अच्छा माना जाता है। आलू को मेश करके उसमें कपुर को पीसकर डालें और फिर उसमें गुलाब जल डालकर अच्छी तरह से मिलाकर इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाए और फिर 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। यह पेस्ट झाइयों को दूर करने में बहुत सहायक होता है।
- दो चम्मच बेसन, आधा चम्मच हल्दी और नींबू का रस तीनों को अच्छी तरह से मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से झाइयां हटाने में मदद मिलती है।
- कच्चे पपीता को पीसकर चेहरे पर लेप लगाने से झाइयों से छुटकारा मिलता है।
- प्याज के रस में नींबू के रस को मिलाकर लगाने से भी झाइयां समाप्त हो जाती है।
तो हमने अभी आपको बताया कि किस तरह आप अपने चेहरे पर आयी झाइयों को दूर कर सकते है और आप खूबसूरत एवं ग्लोइंग स्किन पा सकते है। हमें आशा है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। इस पोस्ट में बताये गए घरेलु उपचारों को अपनाकर आप झाइयों की समस्या से निजात पा सकते हैं। इसके अलावा आप पोषक तत्वों से भरपूर भोजन करें, जिससे आपके चेहरे की झाइयां होगी और आपके चेहरे चेहरे की चमक बढ़ेगी।
Also Read: सफेद दाग में क्या नहीं खाना चाहिए