थायराइड के लक्षण - गले मे थायराइड के लक्षण (1)

थायराइड के लक्षण – थायराइड के शुरुआती लक्षण क्या है

दुनिया भर में थायराइड के मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। अधिकांश बीमारियां उन लोगों में देखने को मिलती है जिनका खानपान अच्छा नहीं होता है और जो फिजिकली फिट नहीं रहते है। हमारे शरीर में थायरोक्सिन हार्मोन का उत्पादन सही मात्रा में होना बहुत जरूरी होता है। लेकिन जब थायरोक्सिन हार्मोन का उत्पादन अनियमित मात्रा में होने से व्यक्ति थायराइड बीमारी का शिकार हो जाता है।

थायराइड के लक्षण - गले मे थायराइड के लक्षण (2)

हमारे शरीर में थायराइड की वजह से कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती है। ऐसे में हमें अपने खान-पान पर ध्यान देने की जरूरत होती है। ताकि हम थायराइड की वजह से होने वाली समस्याओं से बच सके। आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए थायराइड के लक्षण के बारे में बताएंगे। ताकि आप थायराइड के लक्षणों को पहचानकर सही समय पर इसका इलाज करवा सके और आप थायराइड जैसी घातक बीमारी से बच सके।

थायराइड ग्रंथि हमारे शरीर में थायरोक्सिन नामक हार्मोन का उत्पादन करती है जो हमारे शरीर में एनर्जी, प्रोटीन का उत्पादन और दूसरे हार्मोन से के प्रति शरीर में होने वाली संवेदनशीलता को नियंत्रित करने का काम भी करता है। किसी भी बीमारी के शुरुआती लक्षण जल्दी से पहचान में नहीं आते है। अगर आते भी नहीं तो लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं।

सामान्यतः थायराइड दो प्रकार का होता है:-

  • हाइपो थायराइड
  • हाइपर थायराइड

हाइपरथायराइड

थायराइड हार्मोन का उत्पादन हमारे शरीर में आवश्यकता से अधिक होता है तो हाइपर थायराइड होता है।

हाइपोथायरायड

जब थायराइड हार्मोन का उत्पादन हमारे शरीर में आवश्यकता से कम होता है तो हाइपो थायराइड होता है।

Also Read: थायराइड में कौन सा जूस पीना चाहिए

थायराइड के लक्षण

आइये अब जानते है कि थायराइड के क्या क्या लक्षण होते है और हमें कैसे पता चलेगा कि हमें थायराइड की बीमारी है या नहीं ?

  • दिल की धड़कन बढ़ने लगती है
  • अधिक पसीना
  • घबराहट
  • स्वभाव में चिड़चिड़ापन
  • नींद की समस्या
  • बालों का झड़ना या पतले होना
  • हाथों का कांपना
  • मांसपेशियों में दर्द और कमजोरी का महसूस होना
  • वजन का घटना
  • महिलाओं में मासिक धर्म की समस्या
  • ओस्टियोपोरोसिस का खतरा होना
  • तनाव होना
  • धड़कन की गति धीमी होना
  • हमेशा थकान बना रहना
  • वजन बढ़ना
  • नाखूनों का पतला होना या टुटना
  • त्वचा में रूखापन
  • मांसपेशियों में खिंचाव
  • बाल अधिक झड़ना
  • याददाश्त कमजोर होना
  • कब्ज होना
  • आंखों में सुजन
  • बार-बार भूख लगना
  • कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना
  • महिलाओं में बांझपन

ऐसे किसी भी प्रकार के लक्षण आपको दिखाई दे तो आप नजरअंदाज ना करे और डॉक्टर से तुरंत सलाह ले। इस बीमारी से बचने के लिए आपको अच्छे खान-पान के साथ ही आपको शारीरिक गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। तो हमें है आज की यह पोस्ट आपके लिए उपयोगी सिद्ध हुई होगी।

Also Read: थायराइड को जड़ से खत्म करने के उपाय

Previous Post Next Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *